पहले मारी गोली, फिर किया सिर धड़ से अलग: भाजपा कार्यकर्ता ने की हत्या

पहले मारी गोली, फिर किया सिर धड़ से अलग: भाजपा कार्यकर्ता ने की हत्या

आगरा (Agra) में शुक्रवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता ने चांदी व्यापारी (Silver Merchant) की निर्मम हत्या कर दी। पहले कार में गोली मारने के बाद गांव अरसेना (Arsena) के जंगल में गला काटकर सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि सिर को पॉलिथीन में रखकर कार में डाल दिया। इसी दौरान गश्त कर रहीं पुलिस ने आधी रात दो युवक को खड़ा देख चेक किया तो कार की पिछली सीट पर कटा सिर पड़ा मिला। आरोपी भाजपा कार्यकर्ता और उसके भतीजे को पकड़ लिया गया है।

सिकंदरा पुलिस (Sikandara Police) शुक्रवार की सुबह 03:30 बजे अरसेना गांव में गश्त कर रही थी। तभी गांव के पास ही जंगल में कार के साथ दो युवकों को खड़ा देखा तो रुक गई। पुलिस को देखकर, युवक भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर पकड़ लिया। साथ ही कार की तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट पर एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर रखा देख हाेश उड़ गए।

वहीं सीओ हरी पर्वत ( CO Hari Parvat) और एएसपी सत्यनारायण (SSP Satyanarayan) ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम टिंकू भार्गव बताया और वह बेलनगंज का रहने वाला है व उसके साथ भतीजा अनिल भार्गव भी था। वहीं मृतक का नाम नवीन वर्मा हैं वह एक चांदी व्यापारी थे। आरोपी टिंकू की नवीन से दोस्ती थी और उसके घर पर भी आना जाना था। वहीं गुरुवार रात को उसने नवीन को बहाने से अपने पास बुलाया और उसे गाड़ी में लेकर गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने गाड़ी में कनपटी पर गोली मारकर नवीन की हत्या कर दी थी। इसके बाद गांव अरसेना लेकर आए थे। वे शव को ठिकाने लगाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने कार को जंगल के पास रोका व शव को नीचे उतारा और चाकू से गला काट दिया। इतना ही नहीं मृतक के कपड़े भी उतार दिए थे, जिससे की पहचान न हो सके। आरोपियों ने कार में सिर को पॉलिथीन में लपेट कर रख लिया था। जिसे ले जाने ही वाले थे, कि तभी पुलिस पहुंच गई और दोनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं। एसएसपी (SSP) प्रभाकर चौधरी (Prabhakar Chaudhary) ने पुलिस (Police) की सतर्कता पर इनाम की घोषणा की है। आरोपी टिंकू खुद को पहले भाजपा का नेता बता रहा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। लेकिन ये पता चला है कि वह भाजपा कार्यकर्ता (BJP Worker) है। 

सीओ (CO) हरी पर्वत (Hari Parvat) के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में पता चला कि नवीन की शादी को कई साल हो चुके हैं। उसके दो बच्चे भी हैं। टिंकू का नवीन के घर में आना जाना था। साथ ही नवीन की पत्नी से भी उसकी बातचीत हुआ करती थी। वह उसकी पत्नी से दोस्ती करना चाहता था। इसीलिए उसने नवीन को ठिकाने लगाने की योजना बनाई व इसमें अपने भतीजे अनिल भार्गव को भी शामिल कर लिया।

महिमा शर्मा